नार्दन रेलवे डीवीजन रेलवे यूजर कन्सलटैटिव कमेेटी का सदस्य नियुक्त होने पर मुकेश शर्मा का हुआ स्वागत ।
CITYMIRRORS-NEWS- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा को नार्दन रेलवे डीवीजन रेलवे यूजर कन्सलटैटिव कमेेटी (डीआयूसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। गुरुवार को सराय मार्केट सेक्टर-37 स्थित एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजकों ने सर्व ब्राह्मण संघ पदाधिकारियों ने नार्दन रेलवे डीवीजन रेलवे यूजर कन्सलटैटिव कमेेटी के सदस्य नियुक्त होने पर मुकेश शर्मा का बुके देकर स्वागत किया। वहीं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि अपनी इस नियुक्ति पर , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर सहित प्रदेश व केन्द्र नेतृत्व का और फरीदाबाद वासियों का आभार जताते है। और कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए काम करेंगे। मुकेश शर्मा ने बताया कि इस जिम्मेवारी को संभालने के उपरांत वह रेलवे में हो रहे कार्यो का निरीक्षण एवं जनता की रेलवे के प्रति समस्याओं को निपटाने का प्रयास करेंगे और उन्हें रेलवे से अधिक से अधिक सुविधांएं मिले उसके लिए कृतसंकल्प भी रहेंगे। स्वागत कार्यक्रम में ब्रिजेश शर्मा ,आरके शर्मा, डीक शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा, विनय गुप्ता, महेश गुप्ता, पंकज भाटिया सहित कई स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।