आई० एम० टी० फरीदाबाद में मनमोहक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के धमाल के बीच चुनें गए मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल
CITYMIRRORS-NEWS-इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई० एम० टी० फरीदाबाद) के प्रबंधन संकाय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के धमाल के बीच मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल का चयन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परागत तरीके से दीप-प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया | संस्थान के निदेशक डॉ० रवि हांडा ने दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में मनमोहक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया | एम०बी०ए० तथा बी०बी०ए० के सीनियर छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको के बीच शमां बाँध दिया।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ० रवि हांडा ने सृजनात्मक तथा जीवन्त प्रस्तुति के लिए उन्मुक्त ह्रदय से भूरिभूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में कैसे सफल बनें इसके लिए गुरुमंत्र दिए | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अब जीवन के नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं जिसमें संगति की भूमिका अहम् होगी | उन्होंने स्वाति नक्षत्र के वर्षा की बूंदों का उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं की आँखें खोल दिए | एम०बी०ए० के सीमा गोयल तथा सचिन मेहता को मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल चुना गया जबकि बी०बी०ए० के श्रद्धा भरद्वाज एवं पंकज को मिस फेयरवेल तथा मिस्टर फेयरवेल की उपाधि से नवाजा गया।