लीगल लिटरेसी डिवीजन स्तर प्रतियोगिता गुड़गांव में डी.ए.वी. काॅलेज फरीदाबाद का शानदार प्रदर्शन
CITYMIRRORS-NEWS-गुड़गांव में संपन्न हुए विधिक साक्षरता प्रतियोगिता में फरीदाबाद के डी.ए.वी. काॅलेज का एक बार फिर से दबदबा रहा तथा डी.ए.वी. दो प्रथम तथा तीन द्वितीय पुरस्कारों के साथ अग्रणी स्थान पर रहा।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह, सचिव, विधिक सेवा, प्राधिकरण ने की तथा पुरस्कार वितरित किए।जिला फरीदाबाद, रेवाड़ी, नारनौल, मेवात, होडल गुड़गांव, जिलों के महाविद्यालय इस डिवीजन के अंर्तगत आमंत्रित थे। डी.ए.वी. काॅलेज फरीदाबाद के प्रज्जवल ने वाद विवाद में प्रथम, स्क्टि प्रथम, सोनाली पेन्ंिटग में द्वितीय तथा नूर अरोड़ा पी पी टी में द्वितीय स्थान पर रहे।इन विजेता छात्र छात्राओं को हरियाणा स्टेट लीगल सर्विसेज अथाॅरटी की ओर नगद पुरस्कार भी दिए जाएगें तथा सभी विजेता छात्र इसी श्रंखला की आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर गए है जो कि सूचनानुसार 17 अप्रैल को पंचकुला में आयोजित की जाएगी। डी.ए.वी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सतीष आहूजा ने काॅलेज के लीगल लिटरेसी सेल की इंचार्ज डा. सुनीति आहूजा तथा काॅलेज के एक्स्ट्रा म्यूरल एक्टीविटिज के डीन डा. मुकेष बंसल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।