सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने की खूब मस्ती
CITYMIRRORS-NEWS- गुरवारु को सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल (दयालबाग ) द्वारा प्री प्राइमरी स्तर के बच्चो के लिए ‘ स्प्लैश पूल एक्टिविटी’ का आयोजन स्कूल की प्रधानचार्या मधु पांडेय के दिशा निर्देश मैं किया ‘ स्प्लैश पूल एक्टिविटी’ कराने हेतु स्कूल ने बच्चो की सुरक्षा को ध्यान मैं रखते हुए प्री प्राइमरी शिक्षिकाओं को भली भांति सजग रह कर गतिविधि कराने के निर्देश दिए | इस गतिविधि द्वारा बच्चो ने पूल मैं रोमांचित कर देने वाली गतिविधियाँ की तथा खूब मस्ती भी की |यह एक्टिविटी कराने का उद्देश्य नन्हे-मुन्ने बच्चो मैं आपसी प्रेम जगाना तथा खेल- खेल मैं पानी के महत्व से अवगत कराना था |इस गतिविधि के दौरान प्री प्राइमरी स्तर की सभी शिक्षिकाओं ने बच्चो के साथ पूर्ण सहयोग किया तथा उन्हें विविध प्रकार के ‘पूल’ मैं खेल भी कराए |’ स्प्लैश पूल एक्टिविटी’ करके सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे आन्नदित व हर्षित हुए |गुरुवार को सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल (दयालबाग ) द्वारा प्री प्राइमरी स्तर के बच्चो के लिए ‘ स्प्लैश पूल एक्टिविटी’ का आयोजन किया गया।