लव मैरिज का दुखद अंत, पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को।
फरीदाबाद: सेक्टर -30 के एक फ्लैट में आज एक शख्स ने सबसे पहले अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में स्वंय को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। यह घटना आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे की हैं। सेक्टर – 31 थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं ।
एसीपी सेंट्रल आत्माराम का कहना हैं कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की सेक्टर -30 के मकान न. 1094 के एक फ्लैट में एक पति -पत्नी की गोली लगने के कारण मौत हो गई हैं। इसके थोड़ी के बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी। उनका कहना हैं कि पूछताछ में पता चला की मरने वाला शख्स नरेंद्र ने 4 साल पूर्व में तरनजीत कौर के साथ शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं जिनमें एक लड़का -एक लड़की हैं और दोनों की उम्र करीब 2 से तीन साल के बीच हैं। पिछले 4 महीने से तरनजीत कौर अपनी मम्मी पापा के साथ फरीदाबाद में रह रही थी। उनका कहना हैं कि रात फोन करके नरेंद्र अपने ससुराल फरीदाबाद आया था और चुपके से अपने साथ एक अवैध पिस्तौल लेकर आया था जिसका परिजनों को पता नहीं था। आज सुबह नरेंद्र के ससुर अपने नौकरी पर चले गए और घर में उसकी पत्नी, सास व दोनों मासूम बच्चे थे। घर में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। जैसे ही तरनजीत कौर वाशिंग मशीन में कपडे धोने के उद्देश्य से गई की तो पीछे से उसके पति नरेंद्र ने उसे गोली मार दी, उसने अपनी पत्नी तरनजीत कौर की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उनका कहना हैं कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। मृतक नरेंद्र के परिजनों को इस घटना क्रम की सूचना दे दी गई हैं। वह लोग वहां से फरीदाबाद के लिए चल दिए हैं और इसके आगे की कार्रवाई सेक्टर -31 थाने की पुलिस अभी कर रहीं हैं।