भारत विकास परिषद् संस्कार सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद के सचिव नियुक्त हुऐं सुरेंद्र जग्गा।
CITYMIRR0RS-NEWS- भारत विकास परिषद् संस्कार सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद की प्रथम बैठक आज सैक्टर 10 स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें सभी ट्रस्टियों ने हिस्सा लिया।बैठक में सर्वसम्मति से रोशन लाल बोरड़ (अध्यक्ष), सुरेन्द्र जग्गा (सचिव) व सुनील गर्ग ( कोषाध्यक्ष)चुने गए। ट्रस्ट के सालिटर अमर बसंल छाड़िया, ट्रस्टी कैलाश शर्मा, महेंद्र सराफ, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, अजय मल्होत्रा, प्रदीप टिबड़ेवाल, कल्पना अग्रवाल एवं विनीता गुप्ता ने तीनों चयनित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नव-निर्वाचित सचिव सुरेन्द्र जग्गा ने कहा की ट्रस्ट का पहला प्रोजेक्ट सै०8 शमशान घाट का र्जिणौधार करना का रहेगा । इसके लिए हमारे पास 1100000/- रूपये की राशि माननीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी के द्वारा प्रदान कर दी जा चुकी है,और जल्दी ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। एवं शमशान घाट के इस प्रोजेक्ट के लिए और भी पैसा इकट्ठा किया जा रहा है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2000000/-रूपये का खर्च होने की संभावना है। भारत विकास परिषद् संस्कार सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा इसके अलावा कई सामाजिक कार्यो की गति को बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिये लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की आवश्यकता है। ट्रस्ट ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है। उसमे में खरा उतरने का प्रयास करूँगा। इस मौके पर लोगों ने सुरेंद्र जग्गा को सचिव बनने पर बधाई दी।