नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार हुई तेज, हादसे में मां-बेटी की मौत ।
CITYMIRRORS-NEWS-हाइवे पर पुलों की रफ्तार जैसे जैसे बढ़ती जा रही है। वैसे ही इस पर वाहनों की स्पीड हादसों की कारण बनती जा रही है। बीती रात भी नेशनल हाईवे गुडियर चौक के पास देर रात एक कैंटर और कार के बीच हुई भीषण टक्कर मां-बेटी की मौत हो गई । वहीं ससुर व दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ससुर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि दामाद को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए बी.के हॉस्पिटल में भेज दिए हैं। घायल व्यापारी गाजियाबाद के कपड़ा व्यापारी है। जो अपनी बेटी-दामाद से मिलने आए थे। गाजियाबाद निवासी राकेश शर्मा कपड़ा व्यापारी है। उनकी बेटी शम्मा व दामाद संदीप सेक्टर-21डी फरीदाबाद में रहते हैं। व्यापारी राकेश शर्मा व उनकी पत्नी ऊषा अपनी बेटी से मिलने के लिए फरीदाबाद आए हुए थे। रविवार रात को चारों एक कार में सवार होकर सेक्टर-12 एक होटल पर खाना खाने आए हुए थे। खाना खाने के बाद जब वापस घर जाते समय जब उनकी कार गुडइयर कंपनी चौक पर पहुंची, तभी एक कैंटर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में सवार ऊषा व उनकी बेटी शम्मा,राकेश शर्मा व उनके दामाद संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से चोट लगने के कारण ऊषा व शम्मा ने मौके पर दम तोड़ दिया और घायल राकेश शर्मा को दिल्ली सफदरजंग रेफर दिया गया, जबकि उनके दामाद संदीप को सर्वोदय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments