फटाफट बनाओं सड़क, सीएम साहब आने वाले है।
citymirrors-news-आगमी 28 अप्रैल को सीएम मनोहर लाल बड़खल चिधानसभा में एक रोड शो करेंगे। जिसकों लेकर शहर के आधिकारी दिन रात एक तैयारियों में जुटे हुए है। यह रोड शो एनआइटी पांच बांके बिहारी मंदिर से शुरु होगी । ऐसे में पिछले काफी महीनों से इस रोड का काम जो कछुए की चाल से चल रहा था। वो तेज गति से चलने लगा है। रोड शो से पहले रेलवे रोड को तैयार करवाने में अधिकारी जुटे गए है। वो अलग बात है कि पिछले काफी दिनों से रोड का काम धीमी गति से चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ठेकेदार और अधिकारियों की सुस्ती के कारण कई दिनों तक लोगों को उड़ने वाली धूल के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। वहीं नीलम बाटा रोड का काम तो इस समय काफी धीमी गति से चल रहा है। अब सीएम के रोड शो के कारण रेलवे रोड की सड़क तो फटाफट बनकर तैयार हो रहा है। लेकिन नीलम बाटा रोड का काम अब भी काफी धीमी गति से चल रहा है। अधिकारी केवल सरकार को खुश करने में लगे हुए है। जनता की परेशानी का ख्याल न तो अधिकारियों को है और न ही राजनेताओं को है। बराहाल मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 28 अप्रैल को बडख़ल विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी ली । अब रोड शो बांके बिहारी मन्दिर से शुरू होकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ नगर निगम आडिटोरियम के पास सम्पन्न होना है तो उस रास्तों को पूरी तरह चमकाया जा रहा है। । केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में रोड शो के सफल आयोजन करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो कार्य करवाए जाने हैं वे कार्य समय पर पूरे करे आदेश दिया। । लाईट की व्यवस्था बिजली निगम तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा दुरुस्त करने के आदेश दिए । शहर में कई कई दिनों तक कूड़ा नहीं उठने के कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है । लेकिन अब सीम साहब के आने के कारण साफ सफाई की जा रही है। जगह जगह ढेर लगे मलबे को हटाया जा रहा है। बीके चौक और नीलाम चौक को साफ सुथरा किया जा रहा है।