डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक, कला, खेल तथा एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संजय सपरा तथा दक्षिणी अमेरिका से आए हुए इंडस्ट्रियल डिजाइनर ब्लेंडर बोला रियो मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता तथा वरिष्ठ अध्यापक एसएस शास्त्री ने बुके तथा शॉल भेंट कर दोनों मेहमानों का स्वागत किया । 2016-17 में एनसीसी कैडेट्स के रुप में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सृष्टि निषाद ,खेल के क्षेत्र में कोयल चंदीला को बैडमिंटन के लिए पुरस्कृत किया गया/ मुख्य अतिथि संजय सपरा ने विद्यार्थियों को खेलकूद में आगे बढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।सम्मान समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।