आइएएमएसएमई आॅफ इंडिया मंगलवार को करेंगा। नेशनल लेवल पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन।
citymirrors-news- आइएएमएसएमई आॅफ इंडिया के बैनर तले मंगलवार को होटल रेडिएशन ब्ल्यू में नेशनल लेवल पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा । आईटी और आइसीटी सेल्यूशन को लेकर इस कॉन्फ्रेंस को विशेष रुप से मिनिस्ट्री आॅफ एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और आइएएमएसएमई आॅफ इंडिया का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। नेशनल लेवल पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ एसएन त्रिपाठी कमिश्नर अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया करेंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर समीर पाल सेरो जिला उपायुक्त रहेंगे। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आइएएमएसएमई आॅफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि सुबह से लेकर के शाम तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में फरीदाबाद सहित एनसीआर से कई उद्योग जगत के लोग भाग ले रहे है। चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में लघु व्यवसाय वैश्विक मदद करने के लिए समाधान , लघु व्यवसाय वैश्विक मदद करने के लिए उत्पादकता के माध्यम से प्रतिस्पर्धा का निर्माण जैसे टॉपिक पर चर्चा की जाएगी । वहीं मॉर्डन उद्योग में साइबर रिस्क से कैसे बचे उस पर भी चर्चा की जाएगी । चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि आइएएमएसएमई आॅफ इंडिया ने देश मे ही नहीं अपितु देश के बाहर भी उद्योग जगत को एक दूसरे से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है।