अपने नाम की स्टंप साथ रखते है। वॉर्ड-30 के पार्षद सुभाष
citymirrors-news-अोल्ड फरीदाबाद स्थित मंगलवार को वॉर्ड नबर -30 के पार्षद सुभाष आहुजा के
आॅफिस में कागजों पर स्टंप लगवाने के लिए आए लोगाें के धन्यवाद कहने पर
कहते है कि धन्यवाद किस बात का मै तो आपके लिए इस पद पर काबिज हुआ हूं मै
तो हर वक्त अपनी पेंट की जेब मेें अपने नाम की स्टंप रखता हुं। तांकि
ऑफिस के बाहर जाउ तो उसके क्षेत्र के लोगों के फोन आने पर उसे अपने पास
ही बुला लू । कही मेरी वजह से किसी का काम न रुक जाए।
सुभाष आहुजा ने बताया कि रोजाना उनके पास कई लोग साइन करवाने या फिर
समस्या को लेकर उनके पास आते है। इसलिए वह कौशिश करते है कि सुबह से
लेकर शाम तक अॉफिस में ही बैठे और अगर कही जाते भी है तो अपने नाम की
स्टंप साथ रखते है। और किसी के फोन आने पर उसको अपने पास बुलवा लेते है।
तांकि मतदाता उनके पास आकर स्टंप लगवा सके। और कोई प्राेब्लम हो तो उनके
ऑफिस में नोट करवाले। मंगलवार को उनके आॅफिस में पानी, बिजली के पोल और
सफाई को लेकर स्थानीय लोग मिलने पहुंचे थे । क्षेत्र के लोगें की
समस्याओं को सुनते हुए पार्षद सुभाष आहुजा ने लोगें के सामने ही संबंधित
अधिकारी को फोन कर तुरंत समस्या को समाधान करने को कहा। क्षान और राजन ने
बताया कि उनके ब्लॉक में पिछले दो दिन से पानी की समस्या आ रही थी । जिसे
लेकर पार्षद से मिलने पहुंचे। वहीं अमित अौर दीपक ने बताया कि उनके एरिये
में बिजली के पोल है तो लाइटे जलती नहीं है। वहीं साफ सफाई का हाल तो
सबसे बुरा है । लोगों की समस्याओ को सुनते हुए वॉर्ड नबर -30 के पार्षद
सुभाष आहुजा ने कहा कि पिछले सरकार में विकास का पहिया रुकने से उनके
क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इसलिए वह खुद सुबह जल्दी उठकर
अपने क्षेत्र में घूमते है। और समस्याओं को कॉपी पर नोट कर लेते है। और
ऑफिस में आकर समस्या से संबंधित अधिकारी से बात करते है। वह चाहते है। कि
उनका वॉर्ड एक आर्दश वॉर्ड बने। इसके लिए वह प्रशासन के साथ ही जनता का
भी सहयोग चाहते है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पद सभालते ही पार्कों के
खस्ताहाल , सड़कों की मरम्मत और सीमेंट की सड़कों को बनाने का काम शुरु
करवा दिया है।