चार राज्यों के दो इनामी बदमाश को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा ,पंजाब,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या की वारदात रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित 50000/ का इनामी बदमाश और उसके साथी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरप्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल 4 देसी कट्टे ,20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मथुरा जिले के नंदगांव और गुड़गांव के पटौदी में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में यह बच कर भाग निकले थे। पिछले 10 साल में यह दोनों बदमाश अपराध की दुनिया के बादशाह बन चुके थे ओर पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े है ।पकडे गए दोनों अपराध की दुनिया के मशहूर और शातिर बदमाश है जिन्होंने हरियाणा,उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में कई जगह हत्या लूटपाट ओर हत्या के प्रयास तथा रंगदारी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि यह फरीदाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। वर्ष 2017 में मथुरा जिले के नंदगांव और हरियाणा के पटौदी में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में जगदीप उर्फ जग्गा तथा इसका साथी सोनू उर्फ सतवीर सिंह पुलिस से बचकर फरार हो गए थे। इनमें जग्गा फरीदाबाद के चांदहट और सोनू उर्फ सतबीर फरीदाबाद के मुजेसर गांव का रहने वाला है। डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह दोनों बेहद ही शातिर बदमाश है, जो पिछले 10 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे। पिछले 10 साल में यह एक बार भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े और सभी राज्यों की पुलिस से बचते रहे। आज यह दोनों फरीदाबाद के भैंसरावली और मंझावली गांव के बीच स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे जिसकी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने ओवरटेक टीम गठित करके इनका पीछा किया जिसके चलते इनकी गाड़ी झाड़ियों में फंस गई। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और स्कार्पियो गाड़ी को बरामद किया है। डीसीपी की माने तो पुलिस इन्हें अभी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ओर उसके बाद कई और खुलासे हो सकते है ।