रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राऊण्ड नन्हें खिलाडि़यों के लिए एक तोहफा।
CITYMIRRORS-NEWS-जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया, सचिव राजीव यादव ने रावल षिक्षण संस्थान के प्रो.चेयरमैन अनिल रावल के साथ एक एग्रीमैंट पर हस्ताक्षर किये। इस एग्रीमैंट के अनुसार रावल षिक्षण संस्था एवं जिला क्रिकेट एसोषियेषन मिलकर भोपानी में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान का निर्माण करेंगे। इस मैदान पर क्रिकेट खेलने वाले बच्चों के लिए सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेंगी। इस मैदान को रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ग्राऊण्ड के नाम से जाना जायेगा। तथा जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इसी मैदान पर खिलाडि़यों के लिए रावल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर लीग में खेलना आवष्यक होगा। इस लीग में परफॉरमैन्स के आधार पर जिला स्तरीय टीम बनाई जायेगी। रावल षिक्षण संस्था के प्रो. चेयरमैन अनिल रावल को डी सी ए कार्यकारी अध्यक्ष रजत भाटिया तथा सचिव राजीव यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय टैस्ट क्रिकेटर विजय यादव की उपस्थिति में अनुबन्ध पत्र सौपा। अनेक क्रिकेट प्रमियों ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं रावल षिक्षण संस्था के इस प्रयास की सराहना की है। रावल षिक्षण संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल ने बताया कि फरीदाबाद जिले के क्रिकेट खेलने वाले बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा। सी.बी.रावल ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया तथा शुभकामनायें दी।