ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक घर में कोरियर बॉय बनकर पहुंचे दो युवकों ने महिला को बेहोश कर सोने की चैन एक सोने का कंगन व एक सोने की अगुंठी निकालकर चंपत हो गए
CITYMIRRORS-NEWS-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक घर में कोरियर बॉय बनकर पहुंचे दो युवकों ने पाउडर सुंघाकर महिला को बेहोश कर दिया । और महिला के सोने की चैन, एक सोने का कंगन व एक सोने की अगुंठी निकालकर चंपत हो गए । शिकायतकर्ता महिला सीमा देवी पत्नी सुभराता देव के अनुसार वह घर में दोपहर के समय अपने बेटे के साथ घर में थी। तभी घर की बेल की आवाज सुनकर वह घर के गेट पर पहुंची तो दो युवक खड़े दिखाई दिए । एक युवक गेट पर खड़ा था। वहीं दूसरा सीढियों पर । उनमें से एक युवक ने उससे कहा कि आप का कोरियर आया है। उस युवक ने उनके पति के नाम से कोरियर अाया है ऐसा कहकर उस युवक ने गेट खोलने को कहा । शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने जैसे ही गेट खोला तो कोरियर बॉय बन पहुंचे युवक ने उससे बड़ी प्यास लगी है ऐसा कहते हुए एक गिलास पानी मांगा । जिसके बाद महिला पानी लेने चली गई। इस दौरान महिला का बच्चा घर में टीवी देख रहा था। महिला ने जैसे ही गिलास से भरा पानी आरोपी युवक को दिया । उसने महिला को कुछ सुंघा दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी उक्त महिला के ज्वैलरी निकालकर चंपत हो गए । शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए है और कानूनी कारवाई शुरु कर दी है। वहीं पुलिस न बताया कि उनके द्वारा हाई सोसायटी में घर के बाहर सीसीटीवी लगाने के आदेश और पुलिस द्वारा समय समय पर लोगों को जागरुक करने के बावजूद ऐसी घटना हो रही है। ए.एस.आई तालिम हुसैन ने बताया कि एफआईआर लिख ली गई है । और आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरु कर दी गई है।