रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (ईस्ट) ने सहायता राशि दो लाख रुपये का चेक देकर खिलाड़ी मोनल कुकरेजा की रुस जाने में की मदद ।

CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (ईस्ट) ने गुरुवार को एनआईटी-5 स्थित राजकीय बाल सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मोनल कुकरेजा को सहायता राशि दो लाख रुपये का चेक देकर रूस में होने वाले वर्ल्ड कप डायमंड किकबॉक्सिंग में भाग लेने के लिए मदद की । जिसके बाद मोनल कुकरेजा के परिवारजनों के सामने पर्याप्त राशि की आ रही अड़चन दूर हो गई है। अब मोनल कुकरेजा रुस में जाकर खेल सकेगी । और फरीदाबाद और भारत का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर पैटर्न एवं उद्योगपति केसी लखानी ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रोटरी कल्ब ने इस स्कूल की काया ही पलट दी है। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (ईस्ट) का यह काम वाकई काबिले तारीफ है । बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों तुम देश का भविष्य हो । आप लोग भी खेल में पढ़ाई में आगे बढ़ो और अपने मां बाप का नाम रोशन करों । आज स्कूल काफी चमक रहा है। अब इसकी देखभाल स्कूल के बच्चों और टीचर्स के हाथों में है। इसे बिल्कुल अपने घर की तरह देखभाल रखना। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (ईस्ट) के प्रधान तरुण गुप्ता ने बताया कि मोनल के पिता दिलीप कुकरेज ने उन्हें बताया कि दिल्ली में हुए खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने पर मोनल का रूस में होने वाले किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है। वर्ल्ड कप 30 मई से चार जून तक होना है, लेकिन पर्याप्त राशि न होने के कारण परिवारजनों के सामने मोनल को रूस भेजने में परेशानी आने लगी है। इसके बाद रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (ईस्ट) ने आपस में मिलकर रुपये जमा कर लिए। और दिलीप कुकरेजा के मोबाइल पर संपर्क कर मदद करने के लिए कहा। और आज एनआईटी-5 स्थित राजकीय बाल सीनियर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक गर्वनर रवि चौधरी ने कल्ब के इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। और कहा कि रोटरी कल्ब आगे भी ऐसे कार्यों कर उभरती प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करेंगा। इस मौके पर सभी रोटेरियन ने मोनल को दो लाख रुपये का चेक मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीतने का आशीर्वाद दिया।