एक जीजा ने अपने ही साले की अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
CITYMIRRORS-NEWS- बल्लभगढ़ : गांव पियाला में आपसी विवाद में जीजा ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर साले की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बहन, जीजा सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के आरोप में जीजा, बहन और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।गांव पियाला निवासी सुरेंद्र (उम्र-41 वर्ष) की छोटी बहन रिंकी की शादी गांव बदरौला के रहने वाले जयभगवान से हुई थी। उसकी बहन रिंकी गांव में ही अपने पति जयभगवान के साथ पिछले करीब एक वर्ष से रहती है। सुरेंद्र रिंकी और जीजा का अपने घर पर रहने का विरोध करता था। वह अपनी बहन से ससुराल में जाकर रहने के लिए कहता था। इस बात को लेकर सुरेंद्र ने अपनी मां दयावती और बहन रिंकी के साथ शराब पीकर मारपीट भी की थी। सुरेंद्र ने सोमवार को शराब पीकर फिर रिंकी के साथ झगड़ा किया। झगड़ा होने के बारे में रिंकी ने अपने पति जयभगवान को सूचना दे दी। जयभगवान ने झगड़े के बाद अपने भाई जयप्रकाश, दोस्त जस्सु व दो अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने सोमवार को भी सुरेंद्र के साथ मारपीट की, जिससे वह काफी घायल हो गया, लेकिन उसका किसी ने भी इलाज नहीं कराया। सुरेंद्र अपने घर में पड़ा रहा। उसकी मंगलवार को फिर जयभगवान, जयप्रकाश, जस्सु व दो अन्य ने पिटाई की। पिटाई में चोट लगने से उसने मंगलवार की रात को दम तोड़ दिया। परिजनों ने सुबह जब उसे देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। किसी ने थाना सदर पुलिस को सूचना दे दी। थाना सदर प्रभारी हंसराज ने मौके पर जाकर कार्रवाई करके शव को बादशाह खान अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। तिगांव के पुलिस सहायक आयुक्त बलवीर ने मौके मुआयना किया।पुलिस ने सुरेंद्र की हत्या के आरोप में जयभगवान, जयप्रकाश, जस्सु और दो अन्य के खिलाफ हत्या, बहन रिकी के साथ हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में जयभगवान, जस्सु व रिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। जयप्रकाश और दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी मुस्तैदी से तलाश कर रही है।