फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का एक सपना हुआ साकार
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल की मदद से श्री राम जी धर्मार्थ हॉस्पिटल सोसाइटी तिकोना पार्क फरीदाबाद में आज रोटरी ब्लड ट्रांसफ्यूशन सेण्टर का आज उद्घटान करने के साथ ही यह सेण्टर रवि चौधरी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी क्लब यूनिट-3011 ने, क्रिस्टोफर मैकलुकास, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 5790 टेक्सास, अमेरिका मुकेश अग्रवाल, प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब – दिल्ली साउथ सेंट्रल की उपस्थ्तिी में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था को सौंप दिया! यह सपना मुकेश अग्रवाल व् रविंदर डुडेजा के साथियो ने देखा था जो आज पूरा हुआअत्याधुनिक उपकरणों व् सुविधाओं से सुस्सजित इस सेंटर में एक बार में चार थैलेसीमिक बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूशन की सुविधा मिल सकेगी! इस मौके पर डी ए वी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सतीश आहूजा ने कहा कि रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल की मदद से थलसैमिक बच्चों के लिए किया गया यह कार्य एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान है बच्चो के लिए वरदान है। ब्लड ट्रांसफ्यूशन के समय बच्चों के लिए इस सेंटर में 72 ” एल.ई.डी टी.वी, एयर कंडीशनर, रेफ्रीजिरेटर, वाटर डिस्पेंसर, गेम्स व् खिलोनो का भी प्रबंध किया गया है! फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के अध्यक्ष रविंद्र डुडेजा ने व् उनके साथियो रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल का इस अवसर पर धन्यवाद् करते हुए बताया की किस प्रकार बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूशन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और इस सेण्टर के खुलने से एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो गया है! मुकेश अग्रवाल ने यह भी वचन दिया की वो जल्दी है दिल्ली से ब्लड लाने के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था को एक अच्छी मोटरगाड़ी भी रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल की तरफ से भेंट करेंगे! इसी मौके पर बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से श्री राकेश भाटिया ने आश्वासन दिया की सप्ताह में दो दिन वो अपनी एसोसिएशन की तरफ से थलसैमिया ग्रस्त बच्चों की ब्लड सम्बंधित सेवा के लिए ड्राइवर सहित एक एम्बुलेंस निशुल्क प्रदान करेंगे! इस अवसर पर थलसैमिक बच्चों के बिच ड्राइंग प्रतियोगिता की गयी जिसमे पार्थ कुमार प्रथम रहा. इस शुभ अवसर पर पीर जगन नाथ, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, मनोहर पुनियानी, डॉक्टर अजय विरमानी, सरदार मोहन सिंह भाटिया, राजेषभटिआ, दिनेश कपूर, अजय चावला, रश्मि सचदेवा, रीमा धवन, शशि अग्रवाल, चन्दर शेखर, आनंद जुनेजा, नीरज कुकरेजा, जे के भाटिया, बी दास बत्रा, अरुण भाटिया, त्रिलोचन भाटिया,ललित गोस्वामी प्रधान श्री बांके बिहारी मंदिर , श्री वेद भाटिया, सुशील भाटिया, रीता खन्ना, दिनेश जैन, अरुण कथूरिया, अरुण आनंद, प्रमोद अग्रवाल, संजीव सेठी, सुधीर जैन, अनिल भाटिया, अजीत भटनागर, बी आर कथूरिया, राजेश गुप्ता, आनंद गोयल, दिनेश दुआ, राजेश भाटिया, राकेश भाटिया, महेन्दर खुराना आदि विशेष तौर से उपस्थित थे!फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की ओर बी दास बतरा ने कवल खत्री ट्रस्टी श्री राम जी धर्मार्थ हॉस्पिटल सोसाइटी व् अन्य सभी ट्रस्टियो का इस ब्लड ट्रंस्फुशन सेण्टर के लिए हॉस्पिटल में जगह देने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया।