प्राइड कोलंबस विद्यालय के प्रांगण में पूल पार्टी का हुआ आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-प्राइड कोलंबस विद्यालय के प्रांगण में पूल पार्टी अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी छात्र पार्टी ड्रस पहन कर आए थे। सभी विद्यार्थी पूल पार्टी के लिए बहुत उत्साहित थे। अध्यापिकाओं तथा विर्द्यािर्थयों ने मिल-जुल कर गीत गाए। अध्यापिकाओं द्वारा विर्द्यािर्थयों के लिए नृत्य संगीत की व्यवस्था की गई थी। सभी ने पूल में खूब खेल खेले। अस्वी, अर्हम, रिशभ, तक्ष, समकित, आरना, अरण्य, वेदांता, रेयांष, भव्य, नंदू, अर्नवी तथा लौक्या
ने मनमोहक नृत्य किया। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती बबीता चौधरी ने बताया कि कहा कि प्राइड कोलंबस स्कूल का मकसद बच्चों को खेल खेल में ज्ञान मेिले कुछ सीखने को मिले । इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने बच्चों को पूल पार्टी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।