आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के बैनर तले जीएसटी पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया आईएचसी सेक्टर -11 में लेखा अधिकारियों के बीच जीएसटी की कम जानकारी के मद्देनजर जीएसटी पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने भाग लिया । इस सेमिनार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम से जुड़े 160 से अधिक संख्या में एकाउंटेंट्स ने भाग लिया । इस अवसर पर म्यूजिक एलबम 5 साल का स्पेशल प्रोमो का अायोजन किया गया। जिसमें पंजाबी
गायक गगन गीताज ने एलबम के कई गाने सुनाकर लोगों में खूब वाहवाही लूटी । इस अवसर पर आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने उनका बुके द्वारा स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। और उनके भविष्य के लिए बड़ी सफलता की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी। सेमिनार में सीए आर के खंडेलवाल और सीए रजत मंगला ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला । सेमिनार में व्यापारियों को क्या करना चाहिए, अपनी टीम किसे रखें, उन्हें क्या निगरानी रखनी चाहिए, सप्लायर्स की गलतियों से व्यापार में क्या नुकसान हो सकते हैं, स्टॉक की घोषणा कैसे करें, इनपुट क्रेडिट किस प्रकार हासिल करें, जुर्माने के क्या प्रावधान है, रिफंड कैसे हासिल करें, आदि जीएसटी बिंदुओं पर गहराई से प्रकाश डाला। कैसे रजिस्टर करें, विवरण में चालान, ई-रास्ता विधेयक, एचएसएन कोड, वर्तमान में इनपुट क्रेडिट का लाभ कैसे प्राप्त करें स्टॉक, रिफंड और कई सदस्यों द्वारा करे गए सवालों का विशेषज्ञों जवाब दिया। तीन घंटे चले सेमिनार सत्र में भाग लेने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने पर आईएएमएसएमइ ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया ।