पिता की पुण्यतिथि पर उद्योगपति राजीव चावला ने की एक अनोखी पहल।
CITYMIRRORS-NEWS-इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा। इस लाइन को आज शहर के मशहूर उद्योगपति और आईएमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला और उनके परिवार ने सही कर दिखाया है। शहर अब सही मायने स्मार्ट सिटी की और बढ़ने लगा है। बीके हॉस्पिटल में नवचेतना ट्रस्ट की सौजन्य से महाराजा अग्रसेन भोजनालय में रोजान ही करीब 1500 लोग 5 रु में और 10 रू में खाना मिलता है। उद्योगपति राजीव चावला के स्वर्गीय पिता जयकिशन की आज पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे दिन लगभग 1500 लोगों को खाना खिलाया गया । इस मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे । और इस नेक कार्य के लिए चावला परिवार की खूब तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोग एक समान है कोई छोटा बड़ा नहीं होता। इस मौके पर उद्योगपति राजीव चावला ने कहा कि आज अनोखे तारीके से ही सही एक पहल की गई है। ताकि समाज का एक बड़ा वर्ग ऐसे नेक कार्यों की और आगे बढ़े । और अमीर और गरीब की खाई को कम किया जा सके । सभी लोग एक समान है। सबको खाना मिले कोई भूखा न रहे। इसलिए समाज को प्ररेणा देने के लिए आज स्वर्गीय पिता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर दोपहर और रात को लोगों को खाना खिलाया गया। वैसे तो रोजाना ही बीके हॉस्पिटल में नवचेतना ट्रस्ट के सौजन्य से खाना खिलाया जाता है। लेकिन आज लगभग 1500 लोगों को चावला परिवार की और से भोजन कराया गया। आज आम लोगों के साथ शहर के मशहूर हस्तियों ने लाइन में लगकर खाना लिया और खाया । इस मौके पर राज चावला संगीता चावला ,भव्य चावल,ा बीआर भाटिय, अरिवंद चीमा, रोमी भाटिया ,मानव रचना एजुकेशन के प्रेसिडेंट प्रशांत भल्ला ,परफेक्ट ब्रेड के मालिक और एफसीसीआई के प्रेसिडेंट एचके बत्रा, बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा सहित कई उद्योगपति पहुंचे