एनआईटी फरीदाबाद में नीलम चौक स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक स्विफ्ट कार में लगी भयंकर आग, चालक सुरक्षित।
फरीदाबाद : अभी अभी : एनआईटी फरीदाबाद में आज नीलम चौक सलूजा पेट्रोल पम्प के समीप एक कार में आग में भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका हैं, खबर हैं कि कार चालक सुरक्षित हैं। धु धु कर जलती हुई गाडी की तस्वीर नीलम चौक स्थित सलूजा पैट्रॉल पम्प के पास का है।चालक ने बताया की दरअसल में यह स्विफ्ट कार को तिकोना पार्क से ठीक करवा कर ला रहा था जैसे ही में नीलम चौक के पास पहुंचा तो कार की बोनट से तेज धुंआ निकलने लगा और जब तक में अपनी कार से बाहर निकला तो तब तक कार से तेज लपटे निकलने लगी। वही आस पास के लोगों ने इस आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद के बाद आग बुझाने का कार्य किया गया। मौके पर पहुची ट्राफिक पुलिस को जाम से निपटने के लिये रूट डायवर्ड करना पड़ा।