ईंट से ईंट बजा देंगे। धर्मवीर भड़ाना
Citymirrors-news-नगर निगम द्वारा तीन कालोनियों शिवालय, वाल्मीकि कालोनी व हरिजन बस्ती में सैकड़ों घरों को तोड़े जाने के नोटिस दिए जाने के विरोध में आज झुगगी झोंपड़ी बचाओ एकता मंच के बैनर तले शिवालय चौक पर सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में हजारों-हजारों की संख्या में लोगों के साथ-साथ महिलाओं ने भाग लेकर भाजपा सरकार एवं निगम प्रशासन के विरोध में जमकर गुस्सा निकाला। बड़खल विधानसभा में आप पार्टी नेता धर्मवीर भड़ाना ने सीमा सरकार के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ लोगो को संबोधित करते हुए वह प्रशासन को चेतावनी देते हुए कि कल आकर देखे कॉलोनी में कैसे आते हैं उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि 9अक्तूबर को नगर निगम के तोडफोड दस्ते ने गरीब लोगों के मकानों को तोडऩे की कोशिश की तो निगम के बुलडोजर को मकान तोडऩे से पहले उनके शरीर के ऊपर से गुजरना होगा।महापंचायत में धर्मवीर भड़ाना सहित राजनेताओं एवं दलित नेताओं ने सर्व सम्मति से ऐलान किया कि 9 अक्तूबर सोमवार को नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते के बुलडोजर के सामने सबसे पहले वह खड़े होंगे और गरीबों के घरों को तोडऩे के विरोध में आवाज बुलंद की जाएगी।