बाइक सवार दो कावड़ियों की उछल कूद करते वक़्त स्वंय के गाडी के चपेट में आने से एक की मौत, एक कांवड़िया घायल, ड्राइवर अरेस्ट।
CITYMIRR0RS-NEWS- अजरौंदा चौक के समीप नीलम पुल पर चढ़ते समय आज तड़के बाइक सवार दो डाक कावंडिया स्वंय की कैंटर गाडी की चपेट में उछल कूद करते वक़्त आ गए जिसमें एक कावरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा कावंडिया गंभीर रूप से घायल गया, घायल कावंडिया का ईलाज सैं. 9 के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं इस घटना के बाद एक बहुत बड़ी घटना संभवता हो सकती थी पर पुलिस की सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना टल गई।
पुलिस की माने तो आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं और गाडी को भी अपने कब्जे में ले लिया हैं। इस केस की कार्रवाई थाना सेंट्रल के अंतर्गत चौकी सेक्टर -15 ए की पुलिस कर रहीं हैं। चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह का कहना हैं कि आज तड़के साढ़े 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूप से एक सूचना प्राप्त हुई की अजरौंदा चौक के समीप नीलम पुल पर डाक कावंड़ियों की एक गुट उछल कूद करते वक़्त अपनी ही आयचर गाडी के चपेट में दो कांवड़िया आ गए , जिसमें से एक कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि उसका दूसरा साथी कांवड़िया घायल हैं। उनका कहना हैं कि वह सूचना मिलते ही अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को गाडी में डाल कर सै. 9 के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां एक कांवड़िया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसका नाम रोहित हैं और उसकी उम्र करीब 20 साल हैं,वह रामबाग कालोनी, पलवल जिले का रहने वाला था।
घायल कांवड़िया का अभी ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा हैं जिसका नाम गुलशन हैं। उनका कहना हैं कि यह घटना आग की तरह शहर में फैलती, मृतक कांवड़िया रोहित के शव को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और चालक को गाडी सहित पकड़ लिया। इसके बाद मृतक रोहित के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया और वह लोग भी सुबह साढ़े सात बजे के करीब पहुंच गए और कागजात तैयार करके सुबह 10 बजे से पहले ही रोहित के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले में जरा भी पुलिस लापरवाही बरती तो एक बड़ी घटना को जन्म दिया जा सकता था पर पुलिस की सूझ बुझ ने एक बड़ी घटना घटने से बचा लिया।