प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास
CITYMIRRORS-NEWS-प्रधानमंत्री आवास योजना को सफल बनाने के तहत एमसीएफ मीटिंग हल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमे मेयर सुमन बाला ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर गरीब आदमी के पास अपना घर होना चाहिए जिसको पूरा करने के लिए आज फरीदाबाद के नगर निगम सभागार की मीटिंग हाल में एक मीटिंग बुलाई गयी थी. जिसमे सरकार द्वारा योजना को ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को सवे के लिए हायर किया गया है जिनके अधिकारियों ने इस मुद्दे पर मेयर , पार्षदों और अधिकारियो के साथ चर्चा की . इस मीटिंग में चर्चा की गयी की कैसे जरूरतमंद गरीबो को अपना आवास मुहैया करवाया जाए. इस मौके पर फरीदाबाद के मेयर सुमन बाला समेत कई पार्षदों ने भी हिस्सा लिया और अपनी राय दी. वहीँ हरियाणा राज्य सहकारी और ग्रामीण विकास बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन धनेश अदलखा भी ख़ास तौर पर मौजूद रहे.