मिसेज एनसीआर प्रतियोगिता के जरिये तेजाब पीड़िताओं की मदद की जाएगी
CITYMIRRORS-NEWS-मिसेज एनसीआर प्रतियोगिता के जरिये तेजाब पीड़िताओं की मदद की जाएगी। शादीशुदा महिलाओं को सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी हो सकेगी। ये जानकारी एटूजैड ब्रैंड कम्यूनिकेशन के निदेशक अखिलेश खरे ने बुधवार को सेक्टर-15ए स्थित क्राउन प्लाजा के ट्वेंटी – ट्वेंटी रेस्टोरेंट में हुई प्रेस वार्ता में दी। इस मौके पर इंटरनेशनल वेटलिफ्टिर गुरदीप बख्शी ने बताया कि ऑडिशंस के आधार पर टॉप 20 प्रतिभागियों को चुन लिया गया है। अब 20 मई को ये प्रतिभागी खिताब जीतने के लिए अंतिम दौर का हिस्सा बनेंगी। प्रतियोगिता से मिलने वाले फंड से तीन तेजाब पीड़िताओं को रोजगार में मदद मिलेगी। इनमें सोनिया चौधरी, अर्चना ठाकुर और कविता बिष्ट शामिल हैं। प्रतियोगिता में बतौर ज्यूरी तेजाब पीड़िता सोनिया चौधरी, उर्वशी कौल, प्रमोद मिनोचा, अनू चौधरी, निधि बख्शी, आशा हुड्डा आदि शामिल रहेंगे।