इन्टरनेशनल फाऊडेशन एवम् फरीदाबाद हाम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसियशन के तत्वाधान मे मानसिक रोगों पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-इन्टरनेशनल फाऊडेशन एवम् फरीदाबाद हाम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसियशन के तत्वाधान मे मानसिक रोगों पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ डा0. वसुधा वत्स रजिस्टार हरियाणा होम्योपैथिक काँसिंल एवम् डा0. मुखतेन्द्रर सिंह डा0. आर0. एन0. वाही, डा0. अशोक अग्रवाल, डा0. अरविन्द सूद एवम् डा0. संजीव शर्मा ने दीप जला कर किया। प्रथम सत्र को लुधियाना के सुप्रसिद्व होम्योपैथिक चिकित्सक डा0. मुखतेन्द्र सिंह ने बच्चो का हापर एक्टिंव होना सुस्त रहना, अक्रामक होना, कहना नही मानना, जिद्दीपन, तिस्कार करना, घृणा करना आदि बच्चो की बढ़ती समस्यों पर चर्चा कर उनका हाम्योपैथी द्वारा सही दवा का चुनाव कर रोग मुक्त करना प्रमुख रहा। द्वितीय सत्र के शुभारम्भ मे डा0. विनोद सांगवान मेम्बर सेन्ट्रल कौंसिल आफ हाम्योपैथी का स्वागत डा0. अमिता अरोड़ा, डा0. सिमरन कौर, डा0. दिलिप अग्रवाल, डा0. विनोद मदान ने किया। द्वितीय सत्र मे डा0. मुखतेन्द्रर सिंह का विषय समाज मे बढ़ती ओ0.सी0.डी0. की समस्या, बार-बार हाथो का धोना, बार-बार नहाना, भ्रमपाल लेना, विचारों का अनियत्रित होना, भयभीत होना, किसी भी एक कार्यो को बार-बार करना आदि लक्षणों पर चर्चा कर उनके निदान के बारे मे होम्योपैथी द्वारा इलाज पर चर्चा की गई। डा0. प्रवेश अग्रवाल एवं डा0. गुरवीन कौर ने बताया की फरीदाबाद, दिल्ली, गुरूग्राम से 80 होम्योपैथी चिकित्सकों ने सेमीनार मे भाग लिया और शीघ्र ही बच्चों की समस्याओं पर एक अन्य सेमीनार करने की आशा की। अन्त मे फरीदाबाद होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसियशन, इन्टरनेशनल होम्योपैथिक फाऊन्डेशन व सरंक्षक डॉ. ललित , डॉ. सौरभ शर्मा डोगरा होम्यापैथिक ने सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों का धन्यवाद किया।