बारिश का पानी सड़क पर भरने के बाद लोग गिरते रहे और रेकॉर्डिंग होती रही।
CITYMIRRORS-NEWS-पिछले हफ्ते मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था। उस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सराय ख्वाजा मेन रोड पर सीवर के खुले छोड़ गए ढक्कन की वजह से कई वाहन चालक गिरते रहे। इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को वायरल हुआ तो शहर में मौजूद मंत्रियों ने निगम अधिकारियों से जवाब मांगा। निगम के चीफ इंजीनियर डी.आर. भास्कर ने मौके का मुआयना किया और पाया कि कर्मचारियों की गलती की वजह से सीवर का ढक्कन थोड़ा-सा खुला रह गया था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल को दी। कमिश्नर ने जेई सुरेंद्र हुड्डा को सस्पेंड व एसडीओ राजकुमार को चार्जशीट कर दिया है। डी.आर. भास्कर ने बताया कि सभी जेई व एसडीओ को लिखित आदेश दिए गए हैं कि उन्हें इलाके में जो भी गड्ढा दिखे उसे बंद करवा दें। इसके अलावा सीवर का मैनहोल भी नहीं खुला होना चाहिए। इसके बावजूद कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं।उधर, सराय ख्वाजा मार्केट निवासी अंकित गोयल ने बताया कि मार्केट के मेन रोड पर सीवर ब्लॉक था। कई बार शिकायत करने के बाद 11 जुलाई से पहले निगम कर्मचारियों ने सीवर का ढक्कन खोलकर उसे साफ करने का प्रयास किया था। सीवर साफ नहीं हुआ तो वे उस पर ढक्कन लगाकर चले गए। रोड से करीब डेढ़ फुट नीचे सीवर का ढक्कन था, जिस पर मसाला भर कर टाइल लगा दी गई थीं। ढक्कन खोलने के लिए टाइल हटाई गई थी। ढक्कन लगाने के बाद इसका लेवल सड़क के लेवल पर नहीं आया और इसका असर पिछले मंगलवार को देखने को मिला।सतीश ने बताया कि जब लोग लगातार गिरते रहे तो हम लोगों ने सड़क किनारे रखे हुए तख्त को उठाकर इस गड्ढे के ऊपर रख दिया। इसके बाद पैदल जा रहे लोग तख्त के ऊपर से कूदकर जाने लगे तो यह तख्त टूट गया, जिसके बाद दूसरा तख्त रखा गया। मार्केट स्थित नवीन गोयल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक के बाद एक गिर रहे लोगों की वीडियो रिकॉडिंग हो गई।