Agra Bus Hijack: मामला निकला कुछ और ही। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा।
बुधवार की शाम पुलिस ने इटावा के बलराय थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पीछे से हाईजैक की गई खाली बस बरामद की थी. बस को आगरा में 34 सवारियों समेत हाईजैक कर लिया गया था. इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. शुरुआत में कहा गया कि बस को फाइनेंस कर्मचारी किस्तों का भुगतान न होने के चलते ले गए हैं, लेकिन बाद में कहानी कुछ और ही निकली. इस पूरी घटना का मास्टमाइंड आगरा ग्रामीण इलाके के रहने वाले प्रदीप गुप्ता निकला. बस मालिक और प्रदीप गुप्ता के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था. इसी के चलते बदमाशों ने बस को हाईजैक किया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए फाइनेंस कंपनी का ड्रामा रचा. पुलिस के साथ मुठभेड़ में खुद प्रदीप गुप्ता घायल हुआ, जबकि उसके साथ रहा एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है. पुलिस प्रदीप गुप्ता से अस्पताल में ही पूछताछ कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि उसके बाकी साथियों को भी पकड़ा जा सके.