अजरौंदा गांव में सीवर लाईन के गड्डें खोदकर छोड दिए, विधायक जी कहा है। बलजीत कौशिक
Citymirrors.in-फरीदाबाद के विधायक आनन्द कौशिक के अनुज एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अजरोंदा का दौरा किया। गांव अजरोंदा के लोगो ने उन्हें बताया कि उनके गांव मे पिछले दो-ढ़ाई साल से सीवर लाईन के गड्डें खोदकर छोड रखें हैं, जिसके कारण पूरें गांव मे सीवर का पानी गलियों मे भरा खड़ा रहता है। सीवर के गंदे पानी की बदबू से गांववासियों का जीना मुहाल हो रहा हैं। इस अवसर लोगों मे भाजपा विधायक विपुल गोयल के प्रति भारी रोष दिखाई दिया।
गांव का मुआयना करने के बाद श्री कौशिक ने कहा कि कभी फरीदाबाद का आदर्श गांव कहलाने वाला अजरोंदा गांव की हालात बहुत ही बदहाल हो गये हैं। आज इसके निवासियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गांव की इस दुर्दशा का जिम्मेदार स्थानीय भाजपा विधायक एवं मंत्री विपुल गोयल है, जिसने पूरे गांव मे सीवर लाईन के नाम पर गड्डे खुदवा दिये हैं। इन गड्डों मे आये दिन कोई न कोई महिला, बुजुर्ग या बच्चा गिर जाता है। गांव का मुख्य चौक माता चौक की हालत दयनीय हो गई है। सीवर का यह पानी, पीने के पानी के साथ मिलकर आ रहा है जो गांव मे बिमारी का कारण बन रहा है। इस गंदे आ रहे पीने के पानी से लोगों मे उल्टी, दस्त, हैजा जैसी जानलेवा बिमारियां हो रही हैं। यदि किसी गांववासी के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार स्थानीय विधायक विपुल गोयल ही होगा।
लोगों ने बताया कि सीवर लाईन के नाम पर खोदे गये इन गडडों के बारे मे गांववासी कई बार विधायक से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। विधायक के अलावा नगर निगम के अधिकारियों से मिलें लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बना कर टाल देते हैं और हम गांववासियों को हर बार मायूस होकर आना पड़ता है। गांववासियों ने बताया कि गांव मे जगह जगह गंदगी और कूडे के ढेर लगे हुए हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद की जनता के साथ स्मार्ट सिटी के नाम पर छलावा किया जा रहा है। कभी आदर्श और सबसे साफ सुथरा कहे जाना वाला अजरोंदा गांव आज भाजपा सरकार ने गंदगी का ढेर बना दिया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन अब भी नही जागा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अजरोंदा गांव के निवासियों द्वारा नगर निगम आयुक्त का घेराव व उनके खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जायेगा
उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल मे अजरोंदा गांव में प्रदेश का सबसे भव्य सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी गई थी जिसका श्रेय भाजपा नेता लेने की कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर ठाकुर अमर सिंह, डा. सोनू ठाकुर, बाबूराम सैनी, सुरेश बैनीवाल, विजय कौशिक, योगेश तंवर, मेघराज शर्मा, सुरेश सैनी, सोनू एडवोकेट, बाबा सैनी, विनोद सेठ, जैन साहब, बुद्वीराम शर्मा, बाबूलाल, पवन शर्मा, गोविंद सैनी, नवल सैनी, कल्लू, रमेश शर्मा, धर्मपाल सैनी, ठाकुर भगतसिंह, राजेश, प्रदीप सैनी, पप्पू, सुनील वाल्मिकी, कर्मवीर सिंह आदि गांववासी विशेष रूप से मौजूद थे।