किसानों की सभी समस्याओं का समय पर निदान किया जाएगा। धनेश अदलखा
CITYMIRRORS-NEWS-राज्य सरकार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सिफारिश पर नगर निगम के वार्ड नंबर-33 के भाजपा पार्षद धनेश अदलखा को प्रदेश के सहकारिता एवं ग्रामीण विकास बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया। अदलखा ने फरीदाबाद पहुंच कर केंद्रीय मंत्री गुर्जर का उनके सेक्टर-28 कार्यालय में आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनमोहन गुप्ता, पार्षद बीर सिंह नैन, दीपक चौधरी, राकेश गुर्जर ,धनेश के छोटे भाई यश अदलखा और तुषार मौजूद थे।
अध्यक्ष अदलखा ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्री के आशीर्वाद से सरकार और भाजपा ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार तेज किया जाएगा और किसानों की सभी समस्याओं का समय पर निदान किया जाएगा। यहां पहुंचकर अदलखा ने कृष्णपाल गुर्जर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मौके पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही पंजाबी समुदाय के लोग व बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे। मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नवनियुक्त चेयरमैन का स्वागत किया। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चेयरमैन धनेश अदलखा को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर मौजूद समर्थकों ने धनेश अद्लखा जिंदाबाद के नारे भी लगाएं।