छोटे किसानों/व्यापारियों की सहायता के लिए हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक हमेशा तत्पर है।

CITYMIRRORS-NEWS- शुक्रवार को हर्ष कुमार भानवाला चेयरमैन, नाबार्ड (भारत सरकार) ने धनेश अदलखा, चेयरमैन, हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित, गुलशन भाटिया, चेयरमैन, हरको बैंक, अरूण शुक्ला, सी.जी.एम., नाबार्ड व अन्य बैंक अधिकारियों के साथ ताज होटल, सैक्टर – 17, चण्डीगढ़ में बैठक की और हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों को किस तरह के लाभ दिए जाते हैं इस पर मंथन किया गया। इस पर धनेश अदलखा, चेयरमैन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित ने बताया कि हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों की सहायता के लिए हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक हमेशा तत्पर है। तथा छोटे किसानों/व्यापारियों को दीर्घावधि लोन के लिए किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments