भ्रष्टाचार,गरीबी और गंदगी से आजादी के लिए ये नई क्रांति का दौर- अमन गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-देश की आजादी के 70 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने देश को एक नई आजादी की जंग लड़ने के लिए झकझोरा है और ये जंग है भ्रष्टाचार,गरीबी और गंदगी से आजादी की जंग,जिसमें युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी। ये विचार भाजपा नेता अमन गोयल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में व्यक्त किए। अमन गोयल ने भीम बस्ती ,सीही गांव के सरकारी स्कूल,बुढ़ैना गांव के सरकारी स्कूल और सेक्टर 8 के सीताराम बाल मंदिर स्कूल समेत कई कार्यक्रमों मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बुढ़ैना गांव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांव की सबसे पढ़ी लिखी बेटी कंचन से ध्वजारोहण करवाया गया। इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि ऐसे कदम बेटियों को प्रोत्साहित करने वाले हैं और साथ ही बेटियों के लिए समाज की बदलती सोच का परिचायक भी हैं। अमन गोयल ने उद्योगमंत्री विपुल गोयल द्वारा सिरसा के चौटाला गांव की सरपंच से घूंघट हटाकर लीडरशिप दिखाने की अपील वाले वाकये का उदाहरण देते हुए कहा कि ये महिला सशक्तिकरण का दौर है। उन्होने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर युवाओं को अपना कर्तव्य निभाना होगा। अमन गोयल ने कहा कि आजादी का मतलब कहीं भी कूड़ा फेंक देना,किसी भी घटना पर तोड़फोड़ कर देना,या नियमों का उल्लघंन करना नहीं है,बल्कि आजादी की कीमत समझते हुए और नियमों का पालन करते हुए देश के नवनिर्माण में योगदान देना ही आजादी का सच्चा जश्न है। अमन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी,जीएसटी जैसे कदमों और ईमानदान कार्य संस्कृति से देश में एक नई क्रांति की उम्मीद जताई और व्यवस्था और व्यवहार परिवर्तन की इस क्रांति ने राजनीति और युवाओं की सोच को सकारात्मक दिशा देने का काम किया है। इस मौके पर उनके साथ पार्षद नरेश नंबरदार,वैभव घई,वरूण नागपाल,केपी ठाकुर,राकेश सूरी,विजय शर्मा और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।