बंधवाड़ी गाँव स्थित NGO वृद्ध आश्रम को सदी के महानायक बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने पचास लाख रुपये की धन राशि दान में भेट की |
Citymirrors.in-बंधवाड़ी गाँव, जिला गुरुग्राम में स्थित दि अर्थ सवियर्स फ़ाउंडेशन – NGO के अनाथ वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी 450 बेसहारा, वृध, अपाहिज व बिमार लोगों और सभी स्टाफ कर्मचारी खुशी से झूम उठे जब विश्व विख्यात श्री अमिताभ बच्चन ने इस NGO के विकास के लिए पचास लाख रुपये की धन राशि दान भेंट में दिये ।
गौरतलब है की KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के इस साल के आखिरी करमवीर एपिसोड के लिए बंधवाड़ी गाँव के निवासी रवि कालरा का चयन किया गया था । रवि कालरा बंधवाड़ी गाँव में स्थित अनाथ व वृद्ध बेसहारा लोगों के लिए NGO चलाते हैं । KBC के इस शो का प्रसारण 26 नवम्बर को SONY TV पर पूरे विश्व में प्रसारित किया गया था । इस शो में रवि कालरा का साथ देने के लिए विख्यात कोमेडियन कपिल शर्मा को भी बुलाया गया था । मुंबई में चली इस शो की रिकॉर्डिंग में रवि कालरा के पिता श्री अमरनाथ कालरा, माता श्रीमति प्रेम कालरा, भाई विपिन कालरा, पुत्री जिया कालरा, भतीजी आस्था कालरा, संस्था में रहने वाले बुजुर्ग, स्टाफ के जाबाज़ सामाजिक कार्यकर्ता व विशेष अतिथि के तौर पर श्री सुनील गुलाटी IAS (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार) को मिला कर कुल 23 लोगों को मुंबई में आमंत्रित किया गया था ।
रवि कालरा ने बताया कि KBC शो की रिकॉर्डिंग के दौरान श्री अमिताभ बच्चन बहुत भावुक हो गए थे उन्होनें तुरंत अपनी और अपने परिवार की तरफ से धनराशि NGO को दान में देने की घोषणा की थी । इसी क्रम में श्री अमिताभ बच्चन ने अपना वचन निभाया और अपने व अपनी धर्मपत्नी श्रीमति जया बच्चन, पुत्र अभिषेक बच्चन, बहू ऐशवर्या राय बच्चन व पोती आराध्या बच्चन की तरफ से पचास लाख रुपये की धन राशि NGO को भेंट में दी ।
KBC के इस आखिरी शो में रवि कालरा ने कपिल शर्मा की मदद से पच्चीस लाख की धनराशि भी जीती थी । जो KBC शो के दौरान श्री अमिताभ बच्चन ने तुरंत NGO के खाते में जमा करवा दी थी । रवि कालरा ने बताया कि शो के दौरान भगवान जी का साक्षात वास था, नहीं तो यह राशि जीतना असंभव था । KBC के इतने कठिन प्रश्नों के होते जहां रवि कालरा और कपिल शर्मा पहले प्रश्न कस्तूरी मेथी का जवाब दे पाने पर बाल बाल बचते नजर आए और उन्हें पहले प्रश्न पर ही पब्लिक हेल्प लाईन लेनी पड़ी थी ।
रवि कालरा ने बताया यह धन राशि NGO के बंधवाड़ी गाँव स्थित वृद्ध व अनाथ आश्रम में रहने वाले 450 बेसहारा लोगों के लिए भोजन, दवा व इलाज के लिए लगाई जाएगी । इस के साथ – साथ, आश्रम के कमरों की मरम्मत व NGO संस्था में अस्तपताल के निर्माण और बंधवाड़ी गाँव के विकास के लिए लगाई जाएगी ।
रवि कालरा ने हृदय की गहराइयों से बहुत ही भावनात्मक शब्दों में बताया कि वह चाहते तो पचास लाख रुपये की इस धन राशि को वह चुपचाप संस्था में लगा कर इस विषय को दबा सकते थे लेकिन उन्होने ऐसा नही किया । प्रैस व अख़बार के माध्यम से (25 लाख और 50 लाख रुपये) की कुल 75 लाख रुपये धनराशि जो KBC द्वारा मिली वह उसे वह जग जाहिर करना चाहते हैं कि ताकि देश के सभी जवान भाई बहनों को यह संदेश मिले की अगर आप भी समाज सेवी संस्था चलाते है या चलना चाहते हैं और दान के अभाव में NGO संस्था नहीं चला पा रहे है तो कृप्या निराश नही हो । मानव कल्याण, जीव जन्तुओ और पर्यावरण की सुरक्षा व निष्काम सेवा मे अपने कदम बढ़ाते रहे । श्री अमिताभ बच्चन जी जैसे दानी लोग धरती पर अभी भी हैं वह आप और आप तक पहुच कर आप की निष्काम सेवाओं को ढूंढ लेंगे और आप को अति संभव धन राशि दान में देकर बल देंगे ।
इस साल का आखिरी KBC का यह करमवीर शो जनता के लिए अब तक का सब से ज्यादा प्रभावशाली रहा । पूरे विश्व में रह रहे हजारों भारतीयों ने अमेरिका, कनाडा, दुबई, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व यूरोप देशो से फोन कर के रवि कालरा को संपर्क किया और अनगिनत जवान बच्चों ने फोन पर रोते हुए कसम खायी की वह अपने बूढ़े माता पिता पर अब हाथ नहीं उठाएँगे और उनकी सेवा करेंगे । पूरे भारत से 12 बिमार, वृद्ध व लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त लोगों ने फोन कर के रवि कालरा को बताया कि उन्होने आत्महत्या की अपनी कोशिश शो देखने के बाद रोकी हैं ।
NGO संस्था में रह रही वृद्ध माता बिटन देवी जो KBC शो में साथ गयी थी उनकी सगी बहन ने KBC शो को देख कर अपनी बिछड़ी हुई बहन बिटन को सऊदी अरब से दस साल बाद संपर्क किया । बंधवाड़ी गाँव स्थित NGO “द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन” और बंधवाड़ी गाँववासियों में खुशी की लहर के साथ त्यौहार जैसा माहौल बन गया हैं और सभी ने मिलकर श्री अमिताभ बच्चन जी और उनके परिवार के सभी सदस्य और KBC टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया ।