रावल इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
CITYMIRRORS-NEWS-नंगला, सोहना रोड़ स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जर्मन शिक्षाविद् सुश्री एंजेलिका होफ उपस्थित थी। कार्यक्रम का आरम्भ भावपूर्ण एकल नृत्य के द्वारा हुआ। उसके बाद नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को उनके पद के लिए शपथ दिलाई गई। राहुल शर्मा को स्कूल का हैड बॉय नियुक्त किया गया और बारहवीं की फिजा को स्कूल की हैड गर्ल के तौर पर चुना गया। उन्होनें शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद की गरिमा बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली। मुख्य अतिथि एंजेलिका होफ ने अपने अनुभव बाटते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था को एक सुदृढ़ और सबल प्रणाली बताया। उन्होनें जर्मन और भारत में संस्कृति के अदला बदली के महत्व पर बल दिया। उन्होने विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की भूरी-भूरी प्रषंसा की। उन्होनें स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में भ्रमण किया, विद्यार्थियों से बातचीत की और अपने अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थान का घूमर नृत्य रहा। जर्मन अतिथि ने इस नृत्य में भाग लेकर आनंद प्राप्त किया। स्कूल के प्रो. चेयरमैन अनलि रावल ने जर्मन अतिथि का कार्यक्रम में रूचिपूर्वक उपस्थित होने पर सहर्ष धन्यवाद दिया। स्कूल के चेयरमैन सी.बी.रावल ने बच्चों को अथम परिश्रम और समर्पण भाव से जीवन में उन्नति की पथ पद अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।