फरीदाबाद में एक और गैंगरेप, 14 साल की नाबालिग की दो युवकों ने लूटी इज्जत
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा पुलिस का सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा एक बहार फिर सफेद हांथी साबित होता दिखाई दिया ,जी हाँ फरीदाबाद में शनिवार की रात एक नहीं बल्कि दो गैंग रेप हुए थे। जिस वक्त एक युवती को चार दरिंदे Scorpio गाड़ी में अपहरण कर उसके साथ 2 घंटे तक हैवानियत की हदें पार कर रहे थे उसी वक्त एक और 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यही गंदा खेल खेला जा रहा था। दुसरा मामला ग्रेटर फरीदाबाद का है जहाँ एक नाबालिग को ऑटो से अपहरण कर रात भर कमरे में बंधक बना कर चाकू की पर दो युवकों गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रहे है ,लेकिन अभी भी पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने में नाकाम है। कैमरे पर पीड़ित लड़की ने अपनी आपबीती बयान करते हुए बताया कि दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित लड़की के मुताबिक वह किसी काम से अपने पिता के पास उनकी कम्पनी में मिलने गई थी और जब वह वापस लौट रही थी की तभी एक ऑटो सवार युवक ने उसे उसके घर तक छोड़ने की बात कहा कर ऑटो में बैठा लिया और अपने एक साथी को फोन कर बुला लिया लेकिन आरोपियों ने उसे ऑटो से उतरने नहीं दिया और उसका अपहरण कर एक उसे ग्रेटर फरीदाबाद में एक कमरे में ले गए और चाक़ू की नोक पर दोनों ने रात भर उसके साथ बारी – बारी से हैवानियत का खेल खेला ,पीड़िता के मुताबिक अआरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले शराब पी और कोई दवाई भी खाई और उसे भी शराब पीने और दवाइए खाने के लिए कहा लेकिन उसने मान कर दिया और उनसे खुद को छोड़ देने की गुआहार लगाती रही लेकिन आरोपियों ने उसे चाकू दिखा कर जान से मारने की दमकी देते रहे और पूरी रात दुष्कर्मक करते रहे।पीड़िता के पिता के मुताबिक़ आरोपी अगले दिन दोपहर में उनकी बेटी को लेकर आ रहे थे की उन्होंने उन्हें देख लिया और दौड़ा कर एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सुचना दी लेकिन पुलिस ने आरोपी बिना कारवाही के छोड़ दिया। महिला थाने की एसीपी पूजा डाबला का कहना है की उन्होंने नाबालिग के साथ गैंग रेप के मामले में कारवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।एक ही रात में हुई दो अपहरण और गैंग रेप की घटना के बाद पूरा हरियाणा शर्मशार है और जिले के लोग दहशत में है लेकिन सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों का बेतुका और गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है ,जब महिला थाने की ACP पूजा डाबला से सवाल किया गया की क्या नाबालिग को किसी हथियार के बल पर बंधक बना रखा गया था तो पूजा डाबला ने बेतुका और गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा की वह घटना के समय मौके पर नहीं थी।