बार चलाने के लिए कई हरे भरे पेड़ काटकर मैगपाई हरियाणा टूरिज्म ने सेक्टर के अंदर से गेट निकाला।
CITYMIRRORS-NEWS-कुछ समय पहले अदालत ने आदेश जारी किए थे कि हाईवे से 500 मीटर के दायरे में कोई भी बार नहीं चलेंगे। उन्हीं आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मैगपाई टूरिज्म अधिकारियों ने हाईवे की तरफ से बार की एंट्री बंद करके सेक्टर-16ए रिहायशी घरों के ठीक सामने गेट बनाना शुरू कर दिया है, इसके लिए विभाग सभी कायदे-कानूनों को ताकत पर रखकर हरे-भरे वृक्ष भी काट रहा है। स्थानीय लोगों ने जब इस बात की जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ को दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और टूरिज्म विभाग के अधिकारियों को चेताया कि अगर उन्होंने उक्त अवैध गेट को बंद नहीं किया तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हरसंभव लड़ाई लड़ेंगे। मौके पा स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ तो पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जबकि दूसरी ओर हरियाणा सरकार के अंडर आने वाले मैगपाई टूरिज्म काम्पलैक्स में बार लिए रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से गेट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर विभाग द्वारा जहां हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों से भी किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। टूरिज्म विभाग के इस कदम पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से उक्त गेट को न बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में बार का अवैध गेट बनने से जहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहेगी वहीं देर रात्रि तक यहां हुडदंग भी मचा करेगा, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।