एनआइटी विधानसभा में कही पर भी अवैध तरीके से रिहायशी एरिया में शराब का ठेका खुलेंगा तो उसका पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। प्रदीप राण
citymirrors-news-हाईवे से हटाकर रिहायशी एरियाओं में खोली जा रही शराब की दुकानों का विरोध शनिवार को उस समय तेज हो गया । जब जवाहर काॅलोनी डिस्पोजल के पास खुले ठेके हटाने की मांग लेकर एनआइटी विधानसभा में रहने वाले समाजसेवी प्रदीप राणा ने स्थानीय महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ पुलिस ने हाथापाई की। कई महिलाओं को चोटें आई। महिलाओं ने पुलिस की इस कार्रवाई को शराब कारोबारियों के साथ मिली भगत बताया। महिलाओं का विरोध तब ज्यादा बढ़ गया जब पुलिस ने भीड़ में एक युवक को जबरन थाने ले जाने का प्रयास किया। मौके पर प्रदीप राणा ने सहित कई लोगों ने वह महिलाओं ने पुलिस और आबकारी विभाग अधिकारियों के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए ।
मौके पर मौजूद समाजसेवी प्रदीप राणा ने बताया कि जवाहर कॉलोनी डिस्पोजल के पास अंग्रेजी शराब का एक ठेका खोला जा रहा है। रिहायशी एरिया में ठेका खुलने से बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही महिलाओं का मुख्य सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। वहीं प्रदर्शन में मौजूद एक महिला ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढे 12 बजे जब ठेकेदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो आसपास की करीब 40- 50 महिलाएं दुकान पर पहुंची। पहले उन्होंने ठेके को बंद करने के लिए कहा। लेकिन जब ठेकेदार ने बंद करने से इनकार कर दिया तो महिलाओं ने दुकान में घुस कर सारा सामान रोड पर फेंक दिया। शराब की कई बोतलें तोड़ दी। घटना की सूचना पाकर थाना सारन पुलिस एसएचओ नरेंद्र और आबकारी विभाग अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच तो प्रदीप राणा ने पुलिस अधिकारियों से बात की और ठेका बंद करने की गुजारिश की ।
इस दौरान कई महिलाओं का गुस्सां और बढ़ गया। मौके
पर पहुंची पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक हुई । वहीं लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई महिलाओं को चोट भी आई। प्रदीप राणा ने कहा कि जब तक ठेका नहीं हटेगा उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा अगर यहां ठेका खुलता है तो दिनभर यहां शराबियों का जमघट लगा रहेगा। आसपास बहु-बेटियां रहती है। शराबी उन्हें परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कौन सा विकास रोड मेप है । आज लोग इस सरकार से छुटकारा चाहती है। इस
सरकार में लोगों के बीच डर का मौहोल है। प्रशासन अपने हिसाब से सरकार को चला रही है। एनआइटी विधानसभा में कही पर भी अवैध तरीके से रिहायशी एरिया में शराब का ठेका खुलेंगा तो उसका पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। मौके पर राधा, सविता, ऊषा,साधना, वीना इत्यादि महिलाओं का कहना है शराब का ठेका यहां से शिफ्ट करने की मांग को लेकर कई बार आबकारी विभाग व पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।