जिस हॉस्पिटल में पति का पोस्टमार्टम हुआ , वही पर पत्नी ने बेटी को जन्म दिया।
Citymirrors.in-विधि का विधान देखिये इंसान सोचता कुछ है और हो कुछ जाता है। तभी तो कई बार जहां जश्न मनाने की तैयारी होती है, वहां उनके साथ कोई बड़ा हादसा हो जाता है और जश्न का माहौल मातम में बदल जाता है। डबुआ कॉलोनी निवासी युवक डीपी की हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने एनआइटी-3 स्थित निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। था 16 फरवरी को अस्पताल में दाखिल कराया था। आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण डिपी को रिएक्शन हो गया। बाद में डिपी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम परिजन शव लेकर एनआइटी-3 स्थित अस्पताल पहुंच गए और हंगामा किय।एनआइटी डबुआ कालोनी ए ब्लाक निवासी तिलक और लक्ष्मी के साथ जो हुआ , किसी के साथ न हो । एक तरफ जहां बेटा डिपी का जहां पोस्टमार्टम हुआ, उसी अस्पताल में उनकी बहू श्वेता करीब 8 वर्ष बाद मां बनीं। पति के इलाज के कारण प्रेग्नेंट पत्नी एम्स मैं ही थी। और अब वही पत्नी श्वेता ने बच्ची को जन्म दिया।गुरुवार को पीड़ित पक्ष और हॉस्पिटल के बीच समझौता हो गया। इससे पहले सुबह पीड़ित पक्ष के लोगों हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया । जिसके बाद मौके पुलिस एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मोके पर पीड़ित पक्ष से मिलने पहुंचे।