एपीजे स्कूल के बच्चों को ले जा रही एक निजी वैन चालक ने दारू पी कर बस में मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत,5 घायल
Citymirrors.in-सेक्टर-14 स्थित एपीजे स्कूल के बच्चों को ले जारी एक निजी वैन सेक्टर-13 एस्कॉर्ट्स मोड़ पर एक बस से टकरा गई। इस हादसे में वैन में सवार 11 वर्षीय छात्रा गौरी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए। वैन चालक मनोज को भी चोटें लगी हैं। आरोप है कि वैन चालक मनोज ने शराब पी हुई थी। पुलिस ने इसका मेडिकल करा दिया है और ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। सेंट्रल थाना पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।सेंट्रल थाना प्रभारी सोमबीर के अनुसार सेक्टर-28 निवासी रंजीत कसाना की 11 वर्षीय बेटी गौरी एपीजे स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने पर करीब ढाई बजे वैन चालक 6 बच्चों को लेकर सेक्टर-15 की ओर जा रहा था। वहां भी इसी स्कूल की दूसरी शाखा है। सेक्टर-13, एस्कॉर्ट्स मोड़ पर एक सफेद रंग की बस इंडियन ऑयल की ओर मुडने लगी, इसी दौरान बच्चों से भरी वैन बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा पिचक गया। वैन में सवार बच्चों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने चालक सहित सभी घायल बच्चों को तुरंत मेट्रो अस्पताल पहुंचाया, जहां गौरी को मृत घोषित कर दिया गया और तीन को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी। मेट्रो अस्पताल में भर्ती घायल दो बच्चों में पांचवीं कक्षा का छात्र सत्यम और कक्षा चौथी की छात्र आध्या हैं। शराब पीकर चला रहा था वैन