अरावली पर लागू पीएलपीए में संशोधन कर पास करना हरियाणा सरकार का निर्णय एकदम गलत , सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाकर रोकना जनता कें हित में सही फ़ैसला है। मनोज अग्रवाल
Citymirrors.in-शुक्रवार को दो खुशखबरी आने पर बल्लभगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल
ने खुशी जाहिर की है। पाकिस्तान की कैद से आ रहे जाबाज़ जवान विंग कमांडर अभिनंदन भारत के वापसी और हरियाणा सरकार द्वारा जबरदस्ती अरावली पर लाये गए बिल को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा फटकार लगाते हुए इस बिल पर रोक लगाना। कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा की देश की पहली खुशखबरी पायलट अभिनन्दन की पाकिस्तान से वापसी और दूसरी खबर सुप्रीम कोर्ट से आई जिसमे अरावली में निर्माण को मंजूरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को फटकार लगाई और कहा कि आदेशों के खिलाफ नया कानून लागू करने की कोशिश न करें। मनोज अग्रवाल ने कहा कि अरावली पर लागू पीएलपीए में संशोधन कर हरियाणा सरकार ने अच्छा नहीं किया और खासकर फरीदाबाद की जनता के हक में ये बिल बिलकुल ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में प्रदूषण रिकार्ड तोड़ चुका है और यहाँ के लोग प्रदूषण के कारण बड़ी बड़ी बीमारियां झेल रहे हैं। ऐसे में अरावली पर से जंगल नष्ट हो जाएगा तो जनता बेमौत मरने लगेगी। इसलिए हरियाणा सरकार को बिल में संशोधन करने से पहले फरीदाबाद की जनता के बारे में सोचना था लेकिन सरकार ने कुछ नहीं सोचा। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बहुत अच्छा है और इससे अरावली को बचाया जा सकेगा।