सुधा भारद्वाज को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर महाराष्ट्र ले गई पुलिस।
Citymirrors-news-कई हफ़्तों तक घर में नजर बंद रहने के बाद आज नक्सलियों की समर्थक सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार पर महाराष्ट्र पुलिस हवाई जहाज से लेकर महाराष्ट्र चली गई। सुधा भारद्वाज खुद को समाजसेविका बताती थीं लेकिन अंदरखाने से वो नक्सलियों के लिए काम कर रहीं थीं जिनकी जमानत कल खारिज हो गई थी। आज पुणे पुलिस सुधा भारद्वाज के घर पहुँची और उनसे पूंछतांछ के बाद सूरजकुंड की डिस्पेंसरी में उनका मेडिकल करवाया गया और फिर वहाँ से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के लिए पुलिस रवाना हो गई।आपको बता दें कि पिछले 28 अगस्त से सुधा भारद्वाज घर में नजरबंद थी। उनके साथ घर में कई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। पुणे पुलिस के साथ मौके पर फरीदाबाद पुलिस मौजूद थी। सुधा भारद्वाज को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है।