Citymirrors.in-सेक्टर-11 स्थित मिलन वाटिका मेरोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस के सौजन्य से लोहड़ी पर्व बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पंजाबी भांगड़ा टीम ने पंजाबी प्रस्तुति द्वारा पूरे सभागार को बांधे रखा। वहीं पंजाबी गानों पर सभी ने जमकर डांस किया। इस मौके पर प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता,महासचिव मनोज अग्रवाल,पूर्व प्रधान अरुण बजाज , कोषाध्यक्ष रवि गर्ग पूर्व अध्यक्ष गौतम चौधरी सीनियर रोटेरीयन रमेश झवर,वी एस चौधरी,सतीश मित्तल,योगेश अग्रवाल,विजय गुप्ता,राज कुमार अग्रवाल तथा बड़ी संख्या मे रोटेरीयनस अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर जलाई गई लोहड़ी में एकत्र हुए लोगों ने लोहड़ी के चक्कर काटे और महिलाओं ने पारंपरिक गीत गए। वहीं एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। सभी रोटेरियन ने आग में तिल व गुड़, मूंगफली, सिक्के, फूली चढ़ाई। एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दी । इस मौके पर प्रधान रोटेरियन सतीश गुप्ता ने कहा कि भारत देश में विभिन्न धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते है। वहीं एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते है। और मिलजूल कर त्यौहार मनाते है।