विजिलेंस की टीम ने डबुआ थाने में तैनात एएसआई देवेंद्र को 10000 रूपए रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार।

CITYMIRR0RS-NEWS- विजिलेंस की टीम ने आज एक सहायक उप -निरीक्षक को डबुआ थाने से 10000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं, एक केस में लड़का -लड़की भाग कर मंदिर में शादी कर ली थी, लड़की के परिजनों से मिलकर लड़के के परिवार को गहने चोरी के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उससे रिश्वत के तौर पर 10000 रूपए मांग रहा था।
डीएसपी रतन दीप बाली का कहना हैं कि आज उनकी टीम ने डबुआ थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र को 10000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। दरअसल में लड़का -लड़की भाग कर मंदिर में शादी कर ली थी जिसका मुकदमा डबुआ थाने में दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि लड़की अपने घर से गहने लेकर गई हुई थी, लड़के परिवार पर दबाव बनाने व गहने चोरी के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा था और कह रहा था कि गहने चोरी के मुकदमे से अगर बचना हैं तो उसे 10000 रूपए रिश्वत देना होगा जोकि लड़के परिवार के लोग देना नहीं चाह रहे थे। उस वक़्त रिश्वत के 10000 रूपए देना शिकायतकर्ता ने निश्चित कर लिया और विजिलेंस से संपर्क कर लिया। इसके बाद उन्होनें एक टीम गठित की और उसे पकड़ने के लिए भेज दिया जैसे ही डबुआ थाने में शिकायतकर्ता ने सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र के हाथ में रिश्वत के 10000 रूपए दिए, पीछे से उसे विजिलेंस की टीम ने पाऊडर लगे नोटों के साथ दबोच लिया। उनका कहना हैं कि रिश्वत में दिए गए नोट 2000 -2000 रूपए के 4 व 500 -500 रूपए के 4 नोट थे जिस में पाउडर लगे हुए थे और उन नोटों के नंबर उनके पास नोट थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments