रात 11 बजे हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने दुकानदार से दो लाख रुपये लूटे।
CITYMIRRORS-NEWS-बल्लभगढ़ में बीती रात 11 बजे हथियारों से लैस तीन बदमाश तिरखा कॉलोनी स्थित मोहित कम्युनिकेशन के मालिकों से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना करके मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।आर्य नगर के रहने वाले डिगंबर और लक्ष्मी नारायण दोनों भाई हैं। दोनों की तिरखा कॉलोनी में मोहित कम्युनिकेशन के नाम से दुकान खोली हुई है। यहां पर वे मोबाइल फोन रिपेयर और मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। मंगलवार को दोनों भाई दुकान पर बैठ कर घर जाने से पहले नोट गिन रहे थे। लक्ष्मीनारायण के पास 63 हजार रुपये थे और शेष राशि गल्ले में रखी हुई थी, तभी तीन युवक दुकान के अंदर आए। उन्होंने पहले उनसे पुराने मोबाइल फोन को बदलने के बारे में बात की। इसी दौरान तीनों अंदर घुस गए और दुकान के शटर को नीचे गिरा दिया। उन्होंने दोनों भाइयों से दो लाख रुपये ले लिए और डिगंबर का मोबाइल फोन भी लूट लिया। इसी दौरान उनके पड़ोसी विक्रम को शक हो गया और उसने कुछ आवाज दी। आवाज सुनकर बदमाशों से सोचा की लोगों को पता चल गया है, वे तीनों बाहर निकले और तिगांव मार्ग पर खड़ी एक काले रंग की कार के पास पहुंच गए। कार को चालक पहले से स्ट्रार्ट करके खड़ा किया हुआ था। जब ये लोग कार की तरफ जा रहे थे, तो उनके पीछे विक्रम चल दिया, उसे पीछे आता देख एक बदमाश मुड़ा जिसने हाथ में पिस्तौल ली हुई थी और उसे पीछे आने पर गोली मारने की धमकी दी। वे तीनों कार में बैठ कर आगरा नहर के तिगांव बाईपास की तरफ चले गए। डिगंबर ने थाना शहर पुलिस को घटना की सूचना दी। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे।