सीएम के रुट पर पुलिस ने ट्रैफिक को 25 मिनट तक रोका,जाम में फंसे लोगों ने गुस्से में हॉर्न बजाकर किया विरोध।
CITYMIRROS-NEWS-खुद को आम जनता का हितैषी कहने वाली बीजेपी सरकार के मुख्या सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे। सुबह से सीएम के आने वाले रास्तों पर साफ सफाई और वाइट पट्टी डालकर सड़कों को चमकाया जा रहा था। जगह जगह पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। शहर के सारे अधिकारी सीएम के आव भगत में लगे हुए थे। शहर के जनता को भी पता चल गया था कि शहर में आज कोई बड़ा वीआइपी आया हुआ। शाम को सेक्टर-12 खेल परिसर के साथ बने आबकारी भवन का उद्घाटन करने सीएम मनोहर लाल के आने का कार्यक्रम था। उनकी उगवाई में लगी ट्रैफिक पुलिस ने आने की सूचना मिलने पर सेक्टर-12 और 15 की डिवाइड रोड पर ट्रैफिक को काफी देर तक रोके रखा । करीब -25 मिनट तक ट्रैफिक को रोक गया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दोनो और सड़क पर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों ने विरोध करते हुए तेज तेज होर्न बजाना शुरु किया तो पुलिस ने धमकाना शुरू कर दिया। ऐसे में जब कुछ लोगों ने निकलने का प्रयास किया तो पुलिस ने धमकाते हुए जबरदस्ती ट्रैफिक फिर रोक दिया। करीब -25 मिनट के बाद जब सीएम का काफिला सड़क से गुजरा तो कही जाकर ट्रैफिक को खोला गया। जनता के वोटों पर राज करने वाले ही जनता के लिए परेशानी सबब बन गए ।