युवक की खेत में पानी लगाते समय लाठियों से पीट-पीट कर की हत्या ।
CITYMIRRORS-NEWS-गांव बुखारपुर में जमीनी विवाद में एक युवक की खेत में पानी लगाते समय लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से 60 फुट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम करा दिया है। तीन लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी अभी फरार हैं। गांव मच्छगर के रहने वाले कपिल टोंगर ने और उनके चचेरे भाई प्रवेश टोंगर ने गांव बुखारपुर में छह महीने पहले एक-एकड़ जमीन खरीदी थी। गांव बुखारपुर के रहने वाले नेकपाल ने उनसे जमीन को खेती करने के लिए पट्टे पर देने को कहा था। उन्होंने जमीन को पट्टे पर देने से मना कर दिया और खुद ही खेती करने का फैसला लिया। उन्होंने खेत की पलेवा सिंचाई करने के लिए नेकपाल से ट्यूबवेल का पानी देने के लिए कहा, तो उसने पानी देने से मना कर दिया। उन्होंने दूसरे ट्यूबवेल मालिक प्रवीण के ट्यूबवेल का बृहस्पतिवार को खेत में पानी चला दिया। पानी खेत में उनका भाई प्रवेश लगा रहा था। जब वह शाम के 7 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो वे खेत पर पहुंचे। वहां देखा कि उसकी मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रहे थे। प्रवेश के बारे में ट्यूबवेल मालिक प्रवीण से पूछा तो उसने भी कहा वे भी उसे ही ढूंढ रहे हैं, लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है। जब उन्होंने कुछ नहीं बताया तो वे थाना सदर पुलिस में चले गए और पुलिस को बुलाकर ले गए। प्रवीण ने ट्यूबवेल के कमरे का ताला लगाया हुआ था। पुलिस ने जब कमरे का ताला खुलवा अंदर कुएं में देखा तो 60 फुट नीचे प्रवेश का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसके शरीर पर लाठियों के निशान थे। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसे लाठियों से मारा गया है। इस बारे में घटना स्थल का थाना सदर प्रभारी हंसराज, क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी दौरा किया है। उन्होंने कहा कि हमने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।