CITYMIRRoRS-NEWS- सेक्टर-31 स्थित टाउन पार्क में भारत रत्न स्वर्गीय श्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी और पार्षद नगर निगम अजय बैंसला सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प आर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ‘अटल जी का निधन देश के लिए एक बड़ा नुकसान है। एक वरिष्ठ नेता होने के बावजूद वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति थे। उनके भीतर जरा सा भी अहंकार नहीं था। आज के नेताओं को ही नहीं प्रसिद्ध हस्तियों को और उच्चों पदों पर बैठे लोगों को भी उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए।’ ‘अटल जी ने व्यक्तिगत हित के बजाय हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए काम किया। उन्होंने ही देश को राजनीतिक स्थिरता दी। श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा , विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाल, चेयरमैन धनेश अदलखा , डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मदन पुजारा, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश रक्षवाल, अजय गौंड़, मनमोहन गुप्ता, संदीप चपराना, विजय बैंसला,दिनेश राजपूत,विपक्ष पार्टी कांग्रेस के नेता सुमित गौड़, बीआर सिंगल सहित शहर के कई गणमानीय लोगों ने भाग लिया।