बदमाशों ने गोली मारी ,गार्ड ने हिम्मत दिखते हुए जवाबी फायरिंग की एटीएम को लूटने से बचाया। पुलिस कमिश्नर 50 हज़ार का इनाम देकर गार्ड रविंद्र को करेंगे सम्मानित।
Citymirrors.in-संजय कॉलोनी में सोमवार सुबह एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश लूटने के इरादे से आए बाइक सवार दो बदमाशों की कोशिश नाकाम हो गई। दोनों बदमाश एटीएम से कैश लूटने की पूरी तैयारी के साथ आए थे।उन्होंने वहां मौजूद गार्ड को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन गार्ड की बहादुरी के कारण बदमाशों की मंशा पूरी नहीं हो पाई। हालांकि इस दौरान गोली लगने के कारण गार्ड घायल जरूर हो गया। लेकिन बदमाशों द्वारा गोली चलाने के बाद गार्ड ने भी फायर किया। घायल गार्ड का नाम रविंद्र है और उसे पैर में गोली लगी है। अपने इरादे को असफल होता देख बदमाश वहां से भागने लगे। इसी हड़बड़ी में उनमें से एक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लगा नंबर प्लेट किसी सेंट्रो कार का है। पुलिस आयुक्त महोदय ने गार्ड के इस बहादुरी पर 50 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मानित करने का फैसला लिया है। गार्ड रविंदर ने कैश लूटने वाले तीन आरोपियों पर फायरिंग करके उनके मंसूबे नाकाम कर कैश को लूटने से बचाया।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर एसीपी क्राईम अनिल कुमार यादव क्राईम ब्रांच की टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ मुजेसर संदीप ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी मौके पर एक बाईक छोडकर चले गए। बाईक को कब्जे में लिया गया है। क्राईम ब्रांच और थाना मुजेसर की टीम सीसीटीवी की फुटैज खंगाली जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफतार किया जाऐगा।