नेशनल हाईवे पर एफओबी बनाते समय स्थानीय दुकानदार ने इंजीनियर की टांगें तोड़ीं।
Citymirrors-news-बल्लभगढ़ अनाज मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुट ओवर ब्रिज(एफओबी) बनाते समय एक होटल मालिक और उसके दर्जन भर कर्मचारियों ने एनएचएआइ (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से जुड़ी एटलस कंपनी के इंजीनियर सतीश कुमार को बुरी तरह पीटा और उनकी दोनों टांगें तोड़ दीं। सतीश को सेक्टर-8 के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
अनाज मंडी बल्लभगढ़ के सामने पैदल मार्ग पार करने वालों के लिए एफओबी बनाया जा रहा है। मंडी के सामने आरिफ का बिस्मिल्ला होटल है। आरोप है कि होटल के सामने एफओबी बनाए जाने से नाराज होटल मालिक आरिफ, सामुद्दीन, आमिर, शराफत, हामिद व आठ-नौ अन्य लोगों ने इंजीनियर सतीश से काम रोकने को कहा। इंजीनियर ने सरकारी काम का हवाला दिया तो आरोपितों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया और सतीश की दोनों टांगें तोड़ दीं। सूचना पर शहर पुलिस ने बुरी तरह घायल इंजीनियर सतीश कुमार को सेक्टर-8 के सर्वोदय अस्पताल में दाखिल कराया। शहर थाना प्रभारी प्रीतपाल ¨सह सांगवान ने बताया कि एक आरोपित हामिद को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया गया है।