ऑटो चालक पर बैंककर्मी की हत्या का शक
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुवार देर रात ड्यूटी से लौट रहे सेक्टर-21बी निवासी कमल कुमार की धारदार हथियार से हत्या मामले में पुलिस के शक की सुई अब ऑटो चालक पर घूम रही है। पुलिस को मालूम हुअा है कि ड्यूटी से लौटते हुए कमल गांव अगवानपुर में एक व्यक्ति का खाता खोलने गए थे। वहां से उन्होंने घर लौटने के लिए एक ऑटो लिया था। ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं ऑटो चालक ने ही तो हत्या नहीं की क्यों कि पिछले कई दिनों से ऑटो चालक इस तरह की वारदात में शामिल रहे है। पुलिस अब उस ऑटो चालक की तलाश कर रही है। इसके अलावा अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि सेक्टर-21बी निवासी सुखदेव प्रसाद के बड़े बेटे कमल कुमार यस बैंक की ग्रेटर कैलाश दिल्ली शाखा में कार्यरत थे। बृहस्पतिवार रात 12.00 बजे के करीब मकान नंबर 584 के मालिक ने कमल को सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में देखा तो पास ही स्थित पुलिस चौकी में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उन्हें तुरंत एशियन अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी जेब में रखे मोबाइल और पर्स गायब थे। उनकी जांघ में धारदार हथियार मारा गया था। अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हुई। शनिवार को पुलिस उस बैंक में पहुंची जहां कमल कार्यरत थे। वहां से पुलिस को पता चला कि कमल को गांव अगवानपुर में एक व्यक्ति का खाता खोलना था। पुलिस गांव अगवानपुर में उस व्यक्ति के पास पहुंची। उसने बताया कि कमल रात 11.30 बजे खाता संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निकल गए थे। घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो लिया था। रात करीब 12 बजे बदरपुर बॉर्डर के पास उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन मिली है। वहां से उन्होंने अपने छोटे भाई को फोन मिलाया था, मगर वह फोन नहीं उठा सका। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी कोई ऐसे तथ्य हाथ नहीं लगे हैं जिनसे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। वहीं शनिवार को भी कमल के परिजनों ने सेक्टर-21बी चौकी में हंगामा किया और मामले को जल्द सुलझाने की मांग की।